Declaration of criminal cases in format C-1 by the Candidate as per Judgement dated 25th September 2018 of Hon’ble Supreme Court. Click Here
Lok Shakti Party Lok Shakti Party Lok Shakti Party Lok Shakti Party Lok Shakti Party

Our Mission

लोकशक्ति पार्टी ( लोकतांत्रिक ) जन कल्याण के अपने लक्ष्य के प्रति पूरी तरह से समर्पित है और इसीलिए यमुना खादर के किसान और खेतिहर मजदूर को उनका हक दिलाने के लिए पिछले 27 फरवरी 2018 से आंदोलनरत है।पार्टी इस आंदोलन के माध्यम से ना केवल यामुना खादर के किसान मजदूर को उनका हक दिलाना चाहती है बल्कि पार्टी का ये आंदोलन उन सभी लोगो के लिए भी है जो झुग्गियों या अनधिकृत कॉलोनियों में नारकीय जीवन जीने को विवश हैं।लोकशक्ति पार्टी ( लोकतांत्रिक ) का लक्ष्य है कि दिल्ली सरकार एवं केंद्र सरकार इन झुग्गियों में रहने वाले लोगों को जमीन का मालिकाना हक दे एवं अनिधकृत कॉलोनियों को अधिकृत कर के उनमे बुनियादी सुविधा मुहैया कराए।

Our Vision

लोक शक्ति पार्टी ( लोकतांत्रिक ) का सिद्धांत समतावाद – लोक शक्ति पार्टी ( लोकतांत्रिक )” समतावाद “के सिद्धांतों पर आधारित विचारधारा को लेकर एक नए राष्ट्र निर्माण के लिए दृढ़ संकल्पित है समतावाद का सिद्धांत सभी मनुष्यों के समान मूल्य और नैतिक स्थिति की संकल्पना पर बल देता है। समतावाद का दर्शन ऐसी व्यवस्था का समर्थन करता है जिसमें सम्पन्न और समर्थ व्यक्तियों के साथ-साथ निर्बल, निर्धन और वंचित व्यक्तियों को भी आत्मविकास के लिए उपयुक्त अवसर और अनुकूल परिस्थितियाँ प्राप्त हो सकें। समतावाद समाज के सब सदस्यों को एक ही शृंखला की कड़ियाँ मानता है जिसमें मज़बूत कड़ियाँ कमज़ोर कड़ियों की हालातसे अप्रभावित नहीं रह सकतीं।

About Us

लोकशक्ति पार्टी ( लोकतांत्रिक ) का गठन में जनता को संगठित करके सही अर्थों में लोकतंत्र स्थापित करने के अपने सपने को साकार करने के उद्देश्य से किया गया ।देश के अन्य राजनीतिक दलों से इतर लोकशक्ति पार्टी ( लोकतांत्रिक ) वर्षों से न केवल सक्रिय राजनीति बल्कि अपने रचनात्मक एवम सामाजिक कार्यों के द्वारा भी समाज के शोषितों एवम वंचितों की सेवा में लगातार अपना योगदान कर रही है।देश के मौजूदा राजनीतिक परिवेश में जिस प्रकार से राजनीतिक मूल्यों का क्रमिक ह्रास हुआ है उसके मद्देनजर पार्टी अपनी राजनीतिक जवाबदेही को समझती है और बड़ी राजनीतिक जिम्मेवारी को निभाने के लिए सदैव तत्पर रहती है। वर्तमान में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पवन कुमार को बनाया गया है जिनके नेतृत्व में दिल्ली के साथ साथ देश के अन्य कई प्रांतों में जन आंदोलन चलाया जा रहा है

10000

Donations

25000

Members

400000

Volunteer

2536

Campaign

Delhi Election 2020

दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020 लड़ने हेतु इक्छुक प्रत्याशी व पार्टी से जुड़कर काम करने हेतु...अपने सुझाव हमसे साझा करें। आपसे संवाद को हम सदैव समुत्सुक और तत्पर रहते हैं..!

Your Support Make Help Us

Latest Videos

दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020 लड़ने हेतु इक्छुक प्रत्याशी व पार्टी से जुड़कर काम करने हेतु...अपने सुझाव हमसे साझा करें। आपसे संवाद को हम सदैव समुत्सुक और तत्पर रहते हैं..!

Latest Campaign News

दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020 लड़ने हेतु इक्छुक प्रत्याशी व पार्टी से जुड़कर काम करने हेतु...अपने सुझाव हमसे साझा करें। आपसे संवाद को हम सदैव समुत्सुक और तत्पर रहते हैं..! लोकशक्ति पार्टी ( लोकतांत्रिक ) जन कल्याण के अपने लक्ष्य के प्रति पूरी तरह से समर्पित है ! अगर आपको किसी प्रकार की समस्या या किसी प्रकार की जानकारी चाइए तो है तो इस फॉर्म को भरें !

Political News

लोकशक्ति पार्टी ( लोकतांत्रिक ) का संकल्प है कि देश में एक समान शिक्षा,स्वास्थ्य व्यवस्था लागू करके सबको समानता से जीने का अवसर प्रदान किया जाए। संघर्ष को ताकत देने हेतु पार्टी को आपका आर्थिक सहयोग आमंत्रित और प्रसंशनीय है !

Join Us