Our Vision
लोक शक्ति पार्टी ( लोकतांत्रिक ) का सिद्धांत समतावाद – लोक शक्ति पार्टी ( लोकतांत्रिक )” समतावाद “के सिद्धांतों पर आधारित विचारधारा को लेकर एक नए राष्ट्र निर्माण के लिए दृढ़ संकल्पित है
समतावाद का सिद्धांत सभी मनुष्यों के समान मूल्य और नैतिक स्थिति की संकल्पना पर बल देता है। समतावाद का दर्शन ऐसी व्यवस्था का समर्थन करता है जिसमें सम्पन्न और समर्थ व्यक्तियों के साथ-साथ निर्बल, निर्धन और वंचित व्यक्तियों को भी आत्मविकास के लिए उपयुक्त अवसर और अनुकूल परिस्थितियाँ प्राप्त हो सकें। समतावाद समाज के सब सदस्यों को एक ही शृंखला की कड़ियाँ मानता है जिसमें मज़बूत कड़ियाँ कमज़ोर कड़ियों की हालातसे अप्रभावित नहीं रह सकतीं।